MAYUR NOBLES ACADEMY SR. SEC. SCHOOL, BARMER

schoolस्थापना – युग शक्ति, माँ गायत्री की अनुकम्पा एवं गायत्री परिवार के संस्थापक, युगऋषि, वेद मूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण में 24 मई, 1993 को इस विद्यालय का उद्घाटन गायत्री यज्ञ एवं तदुपरान्त श्री फतेहकृष्ण कल्ला, ADM, बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य, श्री चूनाराम विश्नोई, तहसीलदार, बाड़मेर की अध्यक्षता एवं श्री तन सिंह चौहान, के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

यात्रा वृतांत – मयूर नोबल्स एकेडमी दैविक शक्तियों की अनुकम्पा, प्रधानाचार्य श्री मिश्रीदान चारण की समर्पित टीम एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की ज्ञान पिपासा प्रवृति के कारण दिन-दूनी रात-चौगुनी प्रगति करता हुआ निरन्तर अपने ध्येय की ओर अग्रसर है।

  • 1993 – प्रथम वर्ष में 108 प्रवेश के साथ ही विद्यालय का शानदार शुभारम्भ। युवा उद्यमी जोगेन्द्र सिंह चौहान का प्रथम प्रवेश।
  • 2002 – सैकण्डरी स्तर
  • 2003 – का वर्ष मयूर नोबल्स एकेडमी के इतिहास में यादगार रहेगा, जब राजस्थान के राज्यपाल महामहिम अंशुमान सिंह विज्ञान संकाय का शिलान्यास करने पधारे, इनके साथ मंचासीन श्री हेमाराम चौधरी (राजस्व मंत्री राज.सरकार), His Highness रघुवीर सिंह (महाराजा सिरोही), श्री के.के. आचार्य (न्यायाधीश हाईकोर्ट राजस्थान), श्री वृद्धिचन्द जैन (विधायक बाड़मेर), श्री वी. एस. सिंह (IAS – Secretary to Governor) भी शामिल हुए।
  • 2006 – सीनियर सैकण्डरी स्तर एवं विज्ञान वर्ग (Science Faculty) का शुभारम्भ। बाड़मेर जिले की प्रथम निजी Science School होने का सौभाग्य।
  • 2008 – प्रथम बैच (सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग) बोर्ड परीक्षा परिणाम :-
    • अविनाश खत्री राज्य मैरिट में 11 वां स्थान
    • जसवंतदान चारण, जयेश सिन्धी, हेमन्त चौधरी, मोहनलाल, लालाराम, नगाराम, हेमांग व्यास, भैरुदान, बालाराम सहित 16 विद्यार्थियों का above 86% एवं PCM/PCB में above 92%
  • 2017 – 11th English Medium (Only Science) Started.
  • 2019 – 9th English Medium Started.